Can we apply conditioner daily know what expert says.

मौसम चाहे सर्दियों का हो या गर्मियों का, बालों की केयर हर सीजन में जरूरी होती है. गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में स्किन के साथ-साथ बालों को भी एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है. कुछ लोग बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए कंडीशनल का इस्तेमाल करते हैं. शैंपू से हेयरवॉश करने के बाद कंडीशनर को कुछ समय तक बालों पर लगाकर हेयरवॉश करना होता है.

डर्मेटोलॉजिस्ट विजय सिंघल कहते हैं कि कुछ लोगों को कंडीशनल लगाने की आदत ज्यादा होती है. इसे बालों पर लगाने के बाद यह सिल्की और सॉफ्ट हो जाते हैं.लेकिन क्या रोजाना हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए? आइए जानते एक्सपर्ट से जानने की कोशिश करते हैं.

क्या रोजाना कंडीशनर लगा सकते हैं?

एक्सपर्ट कहते हैं कि कंडीशनर में कई तरह के केमिकल्स होते हैं. रोजाना कंडीशनर लगाने से बाल चिपचिपे हो सकते हैं. इसके अलावा, कंडीशनर में मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. वहीं, अगर आपके बाल पहले से ही ऑयली हैं, तो रोज कंडीशनर लगाने से बालों में अतिरिक्त तेल जमा हो सकता है.

कितने दिन करें इस्तेमाल?

एक्सपर्ट कहते हैं कि आप कितने दिन कंडीशनर लगाते हैं, आपके बालों पर भी निर्भर करता है. ज्यादा घने बाल हैं तो हफ्ते में 2 से 3 बार कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको हेयरफॉल की समस्या है किसी भी तरह के कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. बेहतर यही होगा कि आप किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही कंडीशनर लगाएं.

कंडीशनर लगाने का सही तरीका

  • कंडीशनर का इस्तेमाल बालों की लंबाई से लेकर सिरे तक करें, लेकिन जड़ों से बचें ताकि तेल जमा न हो
  • कंडीशनर को ज्यादा मात्रा बालों के लिए हानिकारक हो सकता है. हमेशा कम मात्रा में लगाएं
  • कंडीशनर को लगाने के बाद इसे बालों में कुछ मिनटों तक छोड़ने से काफी अच्छी रिजल्ट मिलते हैं

अगर आपके बाल सूखे और फ्रिजी हैं, तो हफ्ते में 2 से 3 बार कंडीशनर का उपयोग फायदेमंद हो सकता है. लेकिन अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें.

Leave a Comment